PM Narendra Modi address rallies in Maharashtra and Rajasthan
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 22, 2019
- 1 min read
#आतंकियों को पता है धमाका हुआ तो, मोदी पाताल में भी खोज कर उन्हें सजा देगा: PM
📷
हाईलाइट
महाराष्ट्र और राजस्थान के दौरे पर पीएम मोदी।
महाराष्ट्र में बोले पीएम- मैं #भ्रष्टाचार की बात करता हूं तो कुछ लोगों को करंट लगता है।
राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर में भी करेंगे रैलियां।
#लोकसभाचुनावप्रचार के लिए #प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी आज (सोमवार) #महाराष्ट्र और #राजस्थान के दौरे पर हैं। कांग्रेस और उसके साथियों की फितरत आपका मजाक उड़ाने, अपमान करने की है। जो #सेना में जाता है, वो देश के लिए मरने-मिटने के लिए जाता है और ये उनका अपमान कर रहें हैं। इन्हीं के एक साथी, जिसे कांग्रेस ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री बनाया है, उन्होंने कहा है कि सेना में तो वो गरीब लोग जाते हैं, जो भूखे मर रहे होते हैं। #पीएम ने कहा, जो पैसा बच्चों के खाने के लिए, प्रसूता माताओं के लिए #चौकीदार ने भेजा था, उसको ही कांग्रेस के नेताओं और उनके चेले चपाटों ने लूट लिया। अभी 15 दिन पहले ही #कांग्रेस के नेताओं के घर से बोरे भर-भर कर नोट निकले हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/pm-modi-address-rallies-in-maharashtra-and-rajasthan-for-lok-sabha-election-2019-65826
Comentários