Polling for 117 seats in 15 states for the 3rd phase of elections
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 23, 2019
- 1 min read
Third phase LIVE: 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों पर 1640 उम्मीदवारों के लिए मतदान जारी
📷
हाईलाइट
देश की #सत्रहवींलोकसभा के सबसे बड़े और तीसरे चरण के लिए देशभर की 117 सीटों पर मतदान जारी है। कुल 1640 प्रत्याशियों के लिए 18 करोड़ 85 लाख #मतदाता अपने घरों से निकालकर अपने #मताधिकार का प्रयोग कर रहें हैं। मतदान करने वालों में 9.66 करोड़ पुरुष और 9.19 करोड़ महिला एवं 7,043 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। मतदान के लिए 15 राज्यों में 2 लाख 10 हजार 770 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
पहले और दूसरे चरण के सफल मतदान के बाद तीसरा चरण कई लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पंद्रह राज्यों की इन 117 सीटों में से 2014 के चुनाव में #भाजपा 62 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी, उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती इन सीटों को बचा पाने की होगी, #कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत हासिल की थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/voting-for-the-third-phase-election-live-update-lok-sabha-election-live-update-elections-2019-65919
コメント