top of page

Polling is being held for the seventh phase of Lok Sabha election

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 19, 2019
  • 1 min read

Election LIVE: अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी, मैदान में PM समेत 918 उम्मीदवार

📷

हाईलाइट

  • लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी

  • लोकसभा की 59 सीटों पर की जा रही है वोटिंग, 484 सीटों पर हो चुका है मतदान

  • 59 सीटों पर प्रधानमंत्री मोदी समेत 918 उम्मीदवार मैदान में हैं

सहत्रवीं लोकसभा के सातवें व अंतिम चरण के लिए आज (रविवार) सुबह से मतदान जारी है। चुनाव के इस चरण में 59 सीटों पर 918 उम्मीदवारों के लिए मतदान किया जा रहा है। जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हैं। 59 सीटों पर मतदान के लिए 1 लाख 12 हजार 986 मतदान केन्द्र बनाएं गए हैं। जहां कुल 10 करोड़ 2 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके के नई सरकार चुनेंगे। मतदान करने वालों में 5 करोड़ 27 लाख पुरुष मतदाता, 4 करोड़ 75 लाख महिला मतदाता और 3 हजार 435 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। पिछले छह चरण के चुनाव में 543 लोकसभा सीटों में से अब तक 484 सीटों पर मतदान हो चुका है. सातवें चरण में पंजाब और उत्तर प्रदेश की 13-13, बिहार और मध्य प्रदेश की आठ-आठ, पश्चिम बंगाल की नौ, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ़ सीट पर मतदान जारी है।




Comments


bottom of page