top of page

Ponting is strongest contender for India's next coach: Ganguly

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 1, 2019
  • 1 min read

पॉन्टिंग टीम इंडिया के अगले कोच बनने के प्रबल दावेदार: गांगुली

📷

हाईलाइट

  • पॉन्टिंग में वे सभी खूबियां हैं जो एक कोच में होनी चाहिए : गांगुली

  • IPL 12 में पॉन्टिंग दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं

  • IPL के इस सीजन में दिल्ली 16 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है

 

#भारतीयक्रिकेटटीम के #पूर्वकप्तान और #दिल्लीकैपिटल्स के #सलाहकारसौरवगांगुली ने #रिकीपॉन्टिंग को #टीमइंडिया का #अगलाकोच बनने का प्रबल दावेदार बताया है। गांगुली का मानना है कि, पॉन्टिंग में वे सभी खूबियां हैं जो एक कोच में होनी चाहिए। #IPL12 में पॉन्टिंग दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं। पॉन्टिंग के मार्गदर्शन में दिल्ली की टीम 2012 के बाद पहली बार IPL के #प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो पाई है। IPL के इस सीजन में दिल्ली ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 जीते हैं और 4 में उसे हार मिली है। #अंकतालिका की बात करें तो दिल्ली 16 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है। दिल्ली का 13वां मैच आज (बुधवार) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/ricky-ponting-is-the-strongest-contender-for-team-indias-next-coach-sourav-ganguly-66690


Comments


bottom of page