मप्र का गांव बना पूरे देश के लिए मिसाल, 97 साल से स्थिर है जनसंख्या!
📷
अगर आपसे कोई कहे कि एक गांव की जनसंख्या बीते 97 साल से स्थिर है, तो आपको यह बात पहेली लगेगी, मगर है हकीकत। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का धनोरा ऐसा गांव है, जहां की जनसंख्या वर्ष 1922 में 1,700 थी और आज भी इतनी ही है। यहां किसी भी परिवार में दो से ज्यादा बच्चे नहीं हैं। ऐसा यहां बेटा-बेटी में भेदभाव न होने के कारण है। दुनिया में समस्याओं का बड़ा कारण जनसंख्या को माना जाता है, क्योंकि हर देश, प्रदेश और गांव की जनसंख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं सुविधाएं या यूं कहें कि संसाधन सीमित है। बैतूल का धनोरा गांव इन स्थितियों में दुनिया के लिए परिवार नियोजन के क्षेत्र में ब्रांड एंबेसडर है, क्योंकि यहां जनसंख्या बढ़ नहीं रही है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/population-control-dhanora-village-of-betul-district-has-not-increased-population-for-97-years-93773
Comments