प्रकाश पर्व 2019: इस नाम से जाने जाते हैं गुरु नानक, जानें उनकी यात्राओं के बारे में
कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को #गुरुनानकदेवजयंतीप्रकाशपर्व के रूप में मनाई जाएगी। इस साल गुरु नानक जयंती 12 नवंबर मंगलवार को है। इस पर्व की शुरुआत दो दिन पहले से ही #गुरुग्रंथसाहिब के पाठ से शुरु हो जाती है। 48 घंटे तक चलने वाले इस पाठ को अखंड पाठ कहा जाता है।
गुरु नानक जी सिख समुदाय के संस्थापक और पहले गुरु थे। इन्होंने ही सिख समाज की नींव रखी। इनके अनुयायी इन्हें नानक देव जी, बाबा नानक और नानकशाह कहकर पुकारते हैं। वहीं, लद्दाख और तिब्बत में इन्हें नानक लामा कहा जाता है।
इन नामों से भी जाने जाते हैं नानक आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/prakash-parv-2019-guru-nanak-is-known-by-this-name-know-about-his-travels-92847
Comentários