Preparations for Chhath festival started in Bihar, markets rose brightly
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 17, 2020
- 1 min read
बिहार में छठ पर्व की तैयारी शुरू, बाजारों में रौनक बढ़ी

हाईलाइट
बिहार में छठ पर्व की तैयारी शुरू, बाजारों में रौनक बढ़ी
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बिहार में चहल-पहल बढ़ गई है। बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है, जबकि व्रती पूजा की तैयारी में जुट गए हैं।
बिहार में लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व कार्तिक छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। बुधवार को ‘नहाय-खाय’ से चार दिवसीय छठ व्रत का अनुष्ठान प्रारंभ हो जाएगा। छठ को लेकर शहर, कस्बों और गांवों तक छोटी-बड़ी दुकानें सज गई हैं। कई अस्थायी दुकानें भी खुल गई हैं, जहां पूजा के सामान बिक रहे हैं। जिनके घर छठ होना है, वहां तैयारी शुरू हो चुकी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/preparations-for-chhath-festival-started-in-bihar-markets-rose-brightly-185738
Comments