top of page

President Kovind hails Indian diaspora in The Gambia

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Aug 1, 2019
  • 1 min read

#राष्ट्रपतिकोविंद ने प्रवासी भारतीयों को सराहा, गाम्बिया को 5 लाख डॉलर की सहायता

President Kovind hails Indian diaspora in The Gambia

हाईलाइट

  • #राष्ट्रपतिरामनाथकोविंद ने बुधवार को अपनी मेहनत के लिए और स्थानीय #गैम्बियनसमुदाय के साथ खुद को अच्छी तरह से आत्मसात करने के लिए #भारतीयप्रवासी की सराहना की, जिससे #अफ्रीकीराष्ट्र में देश के लिए एक अच्छी प्रतिष्ठा स्थापित हुई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन अफ्रीकी देशों की सात दिवसीय यात्रा के दौरान गाम्बिया पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय समुदाय की जमकर सराहना की। बंजुल में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कोविंद ने कहा, भारतीय समुदाय ने गाम्बिया के समाज में खुद को अच्छी तरह से जोड़ लिया है। खुद के लिए और भारत के लिए एक अच्छी छवि को स्थापित किया है। भारत के सफल प्रतिनिधि बनने के लिए मैं आपको बधाई देता हूं।

Commentaires


bottom of page