Prime Minister Narendra Modi filed nomination from Varanasi seat
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 26, 2019
- 1 min read
हाईलाइट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पहले बूथ कार्यकार्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, #काशी जीतने का काम कल ही पूरा हो चुका है, अब हमें #पोलिंगबूथ जीतना है। मोदी हारे या जीते वो गंगा मैया देख लेगी, लेकिन मेरे बूथ का कार्यकर्ता नहीं हारना चाहिए। हमारा लक्ष्य पोलिंग बूथ जीतना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बार हमें #मतदान के सभी रिकॉर्ड तोड़ देने हैं, मोदी कितने वोट से जीते ये मायने नहीं रखता। मैं #गुजरात में चाहता था कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को मतदान 5 फीसदी ज्यादा होना चाहिए, लेकिन वाराणसी में इस बार ऐसा ही होना चाहिए।
Comments