Prime Minister Narendra modi interview with actor akshay kumar
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 24, 2019
- 1 min read
अक्षय के साथ इंटरव्यू में पीएम ने खोले कई राज, 'ममता दी और गुलाम नबी से है गहरी दोस्ती'
📷
हाईलाइट
अक्षय कुमार के साथ इंटरव्यू में पीएम मोदी ने खोले कई राज।
परिवार के अलावा विपक्षी नेताओं के साथ संबंधों को लेकर चर्चा।
पीएम ने कहा- ममता और गुलाम नबी से है गहरी दोस्ती।
#लोकसभाचुनाव के बीच एक #इंटरव्यू में #प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी ने अपने निजी जीवन से जुड़े कई राज खोले हैं। #बॉलीवुडएक्टरअक्षयकुमार के साथ #इंटरव्यू में राजनीति से अलग हटकर #पीएममोदी के निजी जीवन को लेकर चर्चा हुई। इंटरव्यू में पीएम ने अपने परिवार से लेकर विपक्षी नेताओं से साथ निजी संबंधों के बारे में बताया। पीएम ने बताया कि राजनीति से अलग #ममताबनर्जी और #गुलामनबीआजाद से उनकी गहरी दोस्ती है।
पीएम मोदी ने राजनीतिक लोगों से अपने रिश्तों के बारे में जानकारी देते हुए बताया, ममता दीदी साल में आज भी मेरे लिए एक-दो कुर्ते भेजती हैं। बांग्लादेश की #प्रधानमंत्रीशेखहसीना जी साल में 3-4 बार खास तौर पर ढाका से मिठाई भेजती हैं। ममता दीदी को पता चला तो वो भी साल में एक-दो बार मिठाई जरूर भेज देती हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/prime-minister-narendra-modi-interview-with-akshay-kumar-talks-about-personal-life-66039
Comments