Prime Minister Narendra Modi will campaign today in Uttar Pradesh
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 1, 2019
- 1 min read
आज अयोध्या में प्रचार करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, नहीं जाएंगे रामजन्मभूमि और हनुमान गढ़ी
📷
हाईलाइट
आज अयोध्या में चुनाव प्रचार करेंगे पीएम मोदी
राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी के दर्शन नहीं करेंगे पीएम मोदी
#लोकसभाचुनाव2019 के प्रचार में जुटे #प्रधानमंत्रीनरेन्द्रमोदी आज (बुधवार) को उत्तर प्रदेश में #चुनावप्रचार करेंगे। #पीएममोदी भगवान श्रीराम की नगरी #अयोध्या में #जनसभा को संबोधित करेंगे। #पीएममोदीअयोध्या से करीब 25 किमी दूरी पर रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी फैजाबाद (अयोध्या) #लोकसभाप्रत्याशीलल्लूसिंह और अम्बेडकरनगर के प्रत्याशी मुकुट बिहारी वर्मा के समर्थन में जनता से वोट मांगेंगे। प्रधानमंत्री की यह जनसभा दो जिलों के प्रत्याशियों के लिए संयुक्त जनसभा होगी।
वहीं अयोध्या में पीएम मोदी की रैली से ज्यादा चर्चा इस बात की है कि क्या वह #रामजन्मभूमि और #हनुमानगढ़ीरामलला के दर्शन करने जाएंगे ? लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम की इस रैली पर हर किसी की नज़र है। #बीजेपी अभी तक #राष्ट्रवाद के एजेंडे पर आगे बढ़ रही थी, वहीं इस सभा से संकेत बीजेपी के हार्ड हिंदुत्व का मैसेज फ्रंट पर आ सकता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/prime-minister-modis-rally-in-ayodhya-live-pm-modi-live-update-pm-modi-in-ayodhya-election-2019-live-update-66665
Commentaires