Priyanka Gandhi campaigning in UP said BJP will lose badly in UP
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 1, 2019
- 1 min read
प्रियंका गांधी का दावा- यूपी में बीजेपी को लगेगा बड़ा झटका, होगी बुरी हार
📷
हाईलाइट
उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान बोलीं प्रियंका गांधी।
यूपी में बीजेपी को लगेगा बड़ा झटका। वे बुरी तरह हारेंगे।
हमने ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जो बीजेपी का वोट काटें।
#कांग्रेसमहासचिवप्रियंकागांधी दावा किया है कि #कांग्रेसपार्टी #2019लोकसभाचुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है। #प्रियंकागांधी ने ये भी दावा किया है कि, उत्तर प्रदेश में #बीजेपी को बड़ा झटका लगने वाले है। उनकी बुरी तरह हार होने वाली है। प्रियंका गांधी ने कहा, जिन सीटों पर कांग्रेस मजबूत है वहां बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलेगी।
#पांचवेंचरण के मतदान से पहले उत्तर प्रदेश में #अमेठी और #रायबरेली में अपनी मां और भाई के प्रचार के लिए जमीन पर उतरी प्रियंका गांधी विपक्षी पार्टियों के खिलाफ आक्रमक रुख अख्तियार किया है। बुधवार को प्रियंका रायबरेली और अमेठी में चुनावी रैली कर रही हैं। चुनाव प्रचार के दौरान ही प्रियंका गांधी ने कहा, यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगेगा, वे बुरी तरह हार जाएंगे। उन सीटों पर जहां कांग्रेस मजबूत है और हमारे उम्मीदवार कड़ी टक्कर दे रहे हैं, वहां कांग्रेस जीत जाएगी। जहां हमारे उम्मीदवार थोड़े हल्के हैं, वहां हमने ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जो बीजेपी का वोट काटें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/priyanka-gandhi-campaigning-in-uttar-pradesh-said-bjp-will-lose-badly-in-up-66700
Comentários