📷
हाईलाइट
सहारनपुर-बिजनौर में #प्रियंकागांधी का रोड शो आज कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मांगेंगी वोट भाजपा, सपा-बसपा पर साधेंगी निशाना
#लोकसभाचुनाव2019 के पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल का होना है। पहले चरण के लिए प्रचार का आज (मंगलवार) अंतिम दिन है। #कांग्रेसमहासचिवप्रियंकागांधी आज बिजनौर और सहारनपुर में रोड शो करेंगी। प्रियंका #कांग्रेसप्रत्याशीइमरानमसूद और #नसीमुद्दीनसिद्दीकी के लिए वोट मांगेंगी। प्रियंका का पहला रोड शो आज सुबह 11.30 बजे बिजनौर में होगा। इसके बाद करीब दोपहर 2 बजे सहारनपुर में अपना दूसरा रोड करेंगी।
कल खराब मौसम के कारण सहारनपुर के साथ ही बिजनौर व शामली में उनकी व #कांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधी की चुनावी सभा के साथ रोड शो रद्द कर दिया गया था। #सपा-#बसपा के गठबंधन के बाद पश्चिम यूपी में मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है। #भाजपा, सपा-बसपा गठबंधन और #कांग्रेसपार्टी मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हैं। बता दें कि रविवार को पश्चिमी यूपी में मायावती-अखिलेश ने साझा रैली करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला था। #मायावती ने खुलेआम सहारनपुर के मुस्लिमों से वोट न बांटने की अपील करते हुए कांग्रेस को खुली चुनौती दी। ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहारनपुर की धरती पर किस अंदाज में मायावती के मुस्लिम कार्ड का जवाब देंगी, ये देखना भी दिलचस्प होगा।
गौरतलब है कि पश्चिम यूपी की जिन आठ सीटों पर #पहलेचरण के तहत 11 अप्रैल को मतदान हो रहा है, उनमें कांग्रेस को सहारनपुर में अपनी स्थिति सबसे मजबूत नजर आ रही है। इसकी वजह 2014 के #चुनावनतीजे हैं, जब #मोदीलहर के बावजूद कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद बीजेपी के विजयी प्रत्याशी राघव लखनपाल से महज 65 हजार वोट पीछे रह गए थे। दरअसल, सहारनपुर #लोकसभाक्षेत्र में करीब 38 फीसदी मुस्लिम हैं, जिन पर कांग्रेस की एक बार फिर नजर है और बीएसपी को मुस्लिम वोट बैंक के बंटने का खतरा सता रहा है, क्योंकि हाजी फजलुर्रहमान के रूप में गठबंधन ने भी मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। Source: Bhaskarhindi.com #PriyankaGandhiRoadshowSaharanpur #PriyankaGandhiRoadShowBijnor #PriyankaElectionCampaigning #LokSabhaElection #LokSabhaElection2019 #ElectionCampaigning
Comentários