सोनभद्र: इंदिरा की राह पर प्रियंका? 'बेलछी नरसंहार' से हो रही है तुलना
📷
हाईलाइट
सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने के लिए प्रियंका के धरने से चर्चा में आया 'बेलछी नरसंहार'
सोनभद्र घटना की तुलना बिहार के बेलछी गांव में हुए नरसंहार से की जा रही है
1977 में नरसंहार पीड़ितों से मिलने के लिए हाथी से बेलछी गांव पहुंची थीं इंदिरा गांधी
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए नरसंहार को लेकर अब पूरे देश में राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 24 घंटे हिरासत में रहने के बाद शनिवार को पीड़ित परिवार के रिश्तेदारों से मिल सकीं। पीड़ितों से मिलने के लिए प्रियंका धरने पर बैठी थीं। सोनभद्र नरसंहार और प्रियंका गांधी की धरने की तस्वीरें सामने आने के बाद अब इस घटना की तुलना 1977 में हुए 'बेलछी नरसंहार' से की जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि, प्रियंका अपनी दादी इंदिरा गांधी के नक्शेकदम पर चल रही हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/priyanka-gandhi-sonbhadra-visit-reminded-indira-gandhi-belchi-visit-in-bihar-congress-sonbhadra-firing-case-73693
Comments