top of page

Professor geelani died postmortem in aiims, security arrangements have been tightened at home and h

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Oct 25, 2019
  • 1 min read

प्रोफेसर गिलानी का एम्स में होगा पोस्टमॉर्टम, घर और एम्स पर सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए

हाईलाइट

  • संसद भवन में हमले के आरोपी प्रोफेसर गिलानी का निधन

  • एम्स में होगा पोस्टमॉर्टम

  • घर और एम्स पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

संसद भवन पर 13 दिसंबर सन 2001 में हुए हमले के आरोप में बरी किए जा चुके दिल्ली विश्वविद्यालय (जाकिर हुसैन कॉलेज) के पूर्व प्रोफेसर एसएआर गिलानी का पोस्टमॉर्टम कराए जाने की तैयारियां चल रही हैं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जानलेवा हमला होने के बाद से ही चूंकि प्रो. गिलानी पुलिस सुरक्षा घेरे में थे। ऐसे में उनकी मौत को लेकर बाद में कोई विवाद खड़ा न हो। इसीलिए दिल्ली पुलिस ने गिलानी के शव का पोस्टमॉर्टम कराना चाहा है। उल्लेखनीय है कि, प्रोफेसर गिलानी की मौत गुरुवार शाम को हो गई थी। घटना के वक्त प्रोफेसर गिलानी एक जिम में व्यायाम कर रहे थे। उसी वक्त उन्हें दर्द की शिकायत हुई। प्रोफेसर गिलानी को तत्काल दिल्ली के एक निजी अस्पताल में ले जाकर दाखिल कराया गया।




Commentaires


bottom of page