Punjab CM Amarinder Singh Writes To PM, Seeks Farm Loan Waiver
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 6, 2019
- 1 min read
अमरिंदर सिंह ने PM मोदी को लिखा खत, देशभर के किसानों का कर्ज माफ करने की अपील
📷
हाईलाइट
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र
किसानों का कर्ज राष्ट्रीय स्तर माफ करने की अपील
खत में लिखा, सरकार को एक बार यह कड़वी गोली निगलनी पड़ेगी
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों की कर्जमाफी के समर्थन में उतर आए हैं। अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर संकट में घिरे किसानों का कर्ज राष्ट्रीय स्तर माफ करने की अपील की है। उन्होंने खत में ये भी लिखा है कि, खेती के कर्ज की एक बार की माफी से किसान समुदाय के संकट को कम किया जा सकता है और कृषि को उच्च वृद्धि के रास्ते पर लाया जा सकेगा। सीएम ने खत में लिखा है, भारत सरकार को एक बार के लिए तो यह कड़वी गोली निगलनी ही पड़ेगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/punjab-cm-amarinder-singh-writes-to-pm-modi-seeks-farm-loan-waiver-atnational-level-69833
Comments