Rahul Dravid named head of NCA, to groom budding cricketers, BCCI
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 9, 2019
- 1 min read
#BCCI ने 'द वॉल' द्रविड़ को बनाया NCA का हेड ऑफ क्रिकेट
हाईलाइट
#भारतीयक्रिकेटटीम के पूर्व कप्तान 'द वॉल' #राहुलद्रविड़ को #नेशनलक्रिकेटअकादमी (NCA) का हेड ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया है। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को एक बयान जारी कर दी है। BCCI ने कहा, द्रविड़ को बेंगलुरू स्थिति NCA का हेड ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया है। द्रविड़ NCA में क्रिकेट संबंधित सभी गतिविधियां देखेंगे और खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ को कोचिंग, मेंटरिंग, ट्रेनिंग देने का काम करेंगे। द्रविड़ के NCA में आने के कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे, जिस पर BCCI ने मुहर लगा दी है।
Commentaires