top of page

Rahul Gandhi address rallies at Bilaspur & Durg in Chhattisgarh

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 20, 2019
  • 1 min read

#राहुलगांधी आज #छत्तीसगढ़ में करेंगे दो #जनसभाएं, भिलाई से रायपुर तक करेंगे रोड शो

📷

हाईलाइट

  • कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे।

  • बिलासपुर और दुर्ग में जनसभा को संबोधित करेंगे।

  • भिलाई से रायपुर तक रोड शो भी करेंगे राहुल गांधी।

 

#कांग्रेसध्यक्षराहुलगांधी आज (शनिवार) छत्तीसगढ़ में #लोकसभाचुनाव के लिए प्रचार करेंगे। राहुल यहां बिलासपुर और दुर्ग में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे #भिलाई से #रोडशो करते हुए रायपुर एयरपोर्ट तक पहुंचेंगे। इस दौरान राहुल गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि तीसरे चरण के मतदान से तीन दिन पहले राहुल की ये जनसभाएं हो रही हैं।

इन जनसभाओं और रोड शो से राहुल तीन लोकसभा सीटों को साधेंगे। राहुल बिलासपुर के सकरीभाटा में और दुर्ग के वैशालीनगर स्थित बैकुंठधाम में जनसभा को संबोधित करेंगे। विधानसभा की इन दोनों सीटों में से एक कांग्रेस और एक बीजेपी के पास है।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/rahul-gandhi-addressrallies-at-bilaspur-and-durg-in-chhattisgarh-for-lok-sabha-election-2019-65691


댓글


bottom of page