#राफेल: चौकीदार चोर बयान पर राहुल गांधी ने जताया खेद, लेकिन ये भी कहा..
📷
हाईलाइट
चौकीदार चोर बयान पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल कराया
चौकीदार चोर है वाले बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष ने खेद जताया, नहीं मांगी माफी
इस मामले में एससी ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर बयान पर जवाब मांगा था
#चौकीदारचोरहै' बयान पर #राहुलगांधी ने #सुप्रीमकोर्ट में नया जवाब दाखिल किया है। इस मामले पर #कांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधी ने अपने जवाब में खेद जताया है। #नएहलफनामे में राहुल गांधी ने कहा है कि राजनीतिक लड़ाई में कोर्ट को घसीटने का उनका कोई इरादा नहीं है। हालांकि, इसी बहाने उन्होंने #भारतीयजनतापार्टी को घेरते हुए कहा कि #बीजेपी भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को #राफेल मामले में #क्लीनचिट बनाकर बाहर फायदा उठा रही है। उन्होंने #मीनाक्षीलेखी पर अवमानना याचिका के जरिए राजनीति करने का आरोप लगाया है। इस मामले में मंगलवार को सुनवाई होनी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/rahul-gandhi-expressed-regret-over-the-watchman-thief-statement-66502
Comments