Rahul Gandhi took responsibility of defeat in Loksabha Election
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 23, 2019
- 1 min read
राहुल गांधी ने #लोकसभाचुनाव में मानी हार, सोनिया के सामने की इस्तीफे की पेशकश
हाईलाइट
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाने जा रही है। #कांग्रेसप्रेसिडेंटराहुलगांधी ने चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद #पीएममोदी और बीजेपी के #राष्ट्रीयअध्यक्षअमितशाह को बधाई दी। राहुल ने कहा, भारत की जनता ने तय किया है कि पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए और मैं जनता के इस फैसले का सम्मान करता हूं। राहुल गांधी ने हार की पूरी जिम्मेदारी ली। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि राहुल गांधी ने #सोनियागांधी के सामने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है।
コメント