Rain: due to floods so far more than 100 deaths, more than 2 lakh homeless
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 10, 2019
- 1 min read
आसमान से बरस रही आफत: बाढ़ से अब तक करीब 200 मौत, 2 लाख से अधिक हुए बेघर
📷
हाईलाइट
भारतीय मौसम विभाग ने 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी
महाराष्ट्र और केरल में बाढ़ की वजह से अब तक 61 मौते हो चुकी हैं
महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में 2 लाख से अधिक लोगोंं ने घर छोड़े
जून माह, जब गर्मी से परेशान लोग मानसून का इंतजार करते नजर आए, कि शायद बारिश की बूंदें उन्हें राहत देंगी। लेकिन आसामान पर जब काली घटाएं आईं तो राहत नहीं आफत लेकर बरसी। जुलाई माह में पूरा देश पानी पानी हो गया और आज केरल, महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। आलम यह कि इस बारिश ने जहां लाखों लोगों को अपना घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है, तो वहीं सैकड़ों लोगों की जान भी इस बारिश ने ले ली है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/rain-due-to-floods-so-far-more-than-100-deaths-more-than-2-lakh-homeless-81270
Comments