Rama Ekadashi: This fast eliminates all sins, learn muhurt
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 9, 2020
- 1 min read
रमा एकादशी: यह व्रत कर देता है सभी पापों का नाश, जानें व्रत विधि

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकादशी के नाम से जाना जाता है। यह व्रत इस वर्ष 11 नवंबर, बुधवार को रखा जाएगा। मां लक्ष्मी की आराधना इसी एकादशी से आरंभ हो जाती है। बता दें कि माता लक्ष्मी का एक नाम रमा भी है। इसलिए इस एकादशी को रमा एकादशी कहा जाता है। इस व्रत को करने से मनुष्य के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/rama-ekadashi-this-fast-eliminates-all-sins-learn-muhurt-183137
Comments