Rang Panchami 2020: इसलिए 'पंचमी' पर मनाया जाता है रंगों को ये त्यौहार, जानें इसका महत्व
होली के पांचवें दिन यानि चैत्र कृष्ण पंचमी को देशभर में रंगपंचमी का पर्व बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है। होली की ही तरह रंगपंचगी के दिन भी एक दूसरे के साथ रंग खेला जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं व राधा कृष्ण जी को भी अबीर लगाया जाता है। रंगों से भरा यह पर्व खासतौर पर मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। इस बार रंग पंचमी 13 मार्च को मनाई जाएगी। यहां बता दें कि रंग पंचमी को होली महोत्सव का समापन माना जाता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/rang-panchami-2020-thats-why-this-festival-is-celebrated-know-the-importance-of-rangpanchami-114218
Comments