रानी लक्ष्मी बाई जयंती: मणिकर्णिका ऐसे बनीं झांसी की रानी और फिर छुड़ाए अंग्रेजों के छक्के
📷
हाईलाइट
नारी शक्ति के रूप में मनाई जाती है रानी लक्ष्मी बाई जयंती
सिर्फ 29 साल की उम्र में अंग्रेज साम्राज्य से जद्दोजहद की
झांसी में रानी ने 14000 बागियों की सेना तैयार की थी
बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी, वह तो झांसी वाली रानी थी। ये कविता रानी लक्ष्मीबाई की वीरता की गाथा को बयां करती है। 1857 के पहले स्वाधीनता संग्राम में हिस्सा लेने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती 19 नवबंर को मनाई जाती है, जो आज देशभर में मनाई जा रही है। उनकी जयंती के मौके पर आइए जानते हैं रानी लक्ष्मी बाई के बारे में कुछ खास बातें.
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/rani-laxmi-bai-has-fought-fiercely-with-the-british-learn-special-things-94823
Comments