Ravi Pradosh Vrat: This worship gives blessings of Mahadev Shiva
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 15, 2020
- 1 min read
रवि प्रदोष व्रत: इस पूजा से मिलेगी देवों के देव महादेव शिव की महाकृपा

देवों के देव महादेव शिव का पूजन के लिए सोमवार का दिन उत्तम माना गया है। लेकिन इसके अलावा सालभर में कई शुभ योग ऐसे होते हैं, जब भगवान शिव अपने भक्तों पर जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। इन्हीं में से एक है प्रदोष व्रत, जो कि इस रविवार 16 अगस्त को है। रविवार को आने के कारण इसे रवि प्रदोष व्रत कहा जाता है। रवि प्रदोष व्रत से कोई भी भक्त अपने मन की इच्छा को बहुत जल्द पूरा कर सकता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/ravi-pradosh-vrat-this-worship-gives-blessings-of-mahadev-shiva-154850
Comments