Redmi 7 Smartphone's First Flash Sale Today, Learn Price & Offers
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 29, 2019
- 1 min read
📷
कम कीमत और #लेटेस्टफीचर्स वाले #स्मार्टफोन हर किसी की पसंद होते हैं। हाल ही में #चाइनीजस्मार्टफोन #कंपनीXiaomi ने भारत में अपने दो नए #हैंडसेटRedmi7 और #RedmiY3 को लॉन्च किया था। इनमें से Redmi 7 आज से अमेजन और #mi.com पर फ्लैश सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। #फ्लैशसेल दोपहर 12 बजे से शुरु होगी, जहां से इस फोन को खरीदा जा सकता है। इस दौरान आपको कई शानदार ऑफर्स भी मिलेंगे। आइए जानते हैं इस फोन और इसकी खरीदी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में
#XiaomiRedmi7 बात करें कीमत की तो #Redmi7स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसके अनुसार इसकी कीमत तय की गई है। इसके 2GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए जबकि #3GBरैम वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपए है। इस #स्मार्टफोन की खरीदी पर #जियोयूजर्स को 2400 रुपए का #कैशबैक मिलेगा। इतना ही नहीं इसी के साथ इस स्मार्टफोन पर चार साल तक #डबलडाटाऑफर किया जा रहा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/redmi-7-smartphones-first-flash-sale-today-learn-price-offers-66487
Yorumlar