Redmi Note 7S with 48 mp Camera will be launch in India on May 20
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 17, 2019
- 1 min read
20 मई को भारत में लॉन्च होगा Redmi Note 7S, मिलेगा 48 मेगापिक्सल कैमरा
📷
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपने नए 48 मेगापिक्सल वाले Redmi Note 7S को भारत में 20 मई को लॉन्च करेगी। इसकी घोषणा कंपनी ने हाल ही में की है। आपको बता दें कि इस फोन के कंपनी अब तक कई टीजर लॉन्च कर चुकी है। इससे पहले भारतीय बाजार में कंपनी ने फरवरी माह में Redmi Note 7 और Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। इसमें से Redmi Note 7 Pro में 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 सेंसर दिया गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/redmi-note-7s-with-48-mp-camera-will-be-launch-in-india-on-may-20-68112
Comments