RIL AGM LIVE: मुकेश अंबानी बोले- जियो प्लेटफॉर्मस में गूगल 33737 करोड़ में 7.7 फीसदी हिस्सा खरीदेगी
हाईलाइट
कंज्यूमर बिजनेस में एबिटडा ग्रोथ 49 फीसदी रही
रिलायंस इंडस्ट्री की 43वीं एजीएम (RIL 43rd AGM 2020) बुधवार दोपहर शुरू हुई। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने निवेशकों का स्वागत किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि RIL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब लोग इस इवेंट में ऑनलाइन शामिल हुए। उन्होंने कहा कि RIL 150 बिलियन डॉलर वाली पहली कंपनी बन गई है। कंपनी का एब्टिडा 1 लाख करोड़ हो गया है। कंज्यूमर बिजनेस में एबिटडा ग्रोथ 49 फीसदी रही है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/reliance-industries-ril-43rd-agm-2020-live-updates-144486
Comments