Renault Introduces The All New MPV Triber, Learn the speciality
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 20, 2019
- 1 min read
#RenaultTriber से उठा पर्दा, जानें इस MPV की खूबियां
हाईलाइट
Renault ने पेश की नई एमपीवी Triber, जानें इसकी खूबियां इंफोटेनमेंट सिस्टम में #AppleCarPlay और #AndroidAuto का सपोर्ट है स्टैंडर्ड तौर पर डुअल-फ्रंट एयरबैग, ABS, रियर पार्किंग सेंसर दिया है
#फ्रांसकारनिर्माताकंपनीRenault ने लंबे समय से चर्चा में बनी रहने वाली नई 7-सीटर व्हीकल कार को पेश कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं नई #MPV ‘Renault Triber’ की, बता दें कि लॉन्चिंग से पहले इस कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। फिलहाल कंपनी ने नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान इस कार से पर्दा उठा दिया है। हालांकि इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है, माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत 5.3 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/renault-introduces-the-all-new-mpv-triber-learn-the-speciality-71024
Comments