Results increased responsibility- Fadnavis, seen Modi's tsunami
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 23, 2019
- 1 min read
#फडणवीस ने कहा - पहले से दिख रही थी मोदी की सुनामी, परिणाम ने बढ़ाई जिम्मेदारी, उद्धव को थैंक्स
#लोकसभाचुनाव में महाराष्ट्र सहित देशभर में मिली भाजपा की सफलता को #मुख्यमंत्रीदेवेंद्रफडणवीस ने #मोदी की सुनामी बताया है। गुरुवार की दोपहर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं तो पहले से ही कह रहा था कि देश में मोदी की सुनामी जैसी लहर है। यह लहर सबसे ज्यादा गरीबों में है। ऐसे लोगों में है जो किसी #एग्जिटपोल में नहीं आते हैं और न ही ओपिनियन पोल में दिखाई देते हैं। इसलिए मीडिया को यह नजर नहीं आता।
Comments