Revolt Motors introduces India first AI motorcycle, know booking
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 19, 2019
- 1 min read
Revolt Motors ने भारत की पहली AI बाइक को किया पेश, बुकिंग 25 जून से
📷
हाईलाइट
Revolt RV 400 एक बार फुल चार्ज पर 156 किलोमीटर तक चलेगी
Revolt RV 400 मोटरसाइकल को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा
यह पूरी तरह से भारत में बनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल है
Revolt Motors ने आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से लैस भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को पेश कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Revolt RV 400 की, बता दें कि अप्रैल माह में कंपनी ने इस बाइक का स्कैच जारी करने के साथ ही इसकी खूबियों के बारे में जानकारी दी थी। कंपनी ने बताया है कि इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्री-बुकिंग 25 जून से शुरू होगी। बुकिंग राशि एक हजार रुपए रखी गई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/revolt-motors-introduces-india-first-ai-motorcycle-know-booking-70940
Commentaires