#ऋषिपंचमी: श्रेष्ठ फलदायी है ये व्रत, जानें पूजा विधि और कथा
हिंदू धर्म में भादों माह त्यौहारों के लिए जाना जाता है, इस माह #कृष्णजन्माष्टमी, #हरतालिकातीज और #गणेशचतुर्थी जैसे कई पर्व मनाए जाते हैं। इन्हीं में एक और महत्वूपर्ण पर्व है ऋषि पंचमी, जो कि भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी कि आज 3 सिंतबर को मनाया जा रहा है। ऋषि पंचमी को भाई पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। माहेश्वरी समाज में राखी इसी दिन बांधी जाती है और बहन भाई की दीर्घायु के लिए व्रत रखती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/rishi-panchami-this-fast-is-very-fruitful-learn-worship-method-83456
Comments