Robot performs priests work in Japan temple
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 18, 2019
- 1 min read
जापान के इस मंदिर में रोबोट करता है पुजारी का काम
📷
अक्सर मंदिरों में पुजारियों में पुरुषों को देखा जाता है या फिर किसी-किसी मंदिर में पुरुष पुजारियों के साथ महिलाएं भी पुजारी का काम करती हैं। लेकिन जापान के क्योटो में 400 साल पुराने बौद्ध मंदिर में एक रोबोट को पुजारी बनाया गया है। यह रोबोट बौद्ध धर्म में लोगों की रुचि को जगाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। मंदिर में रखा यह रोबोट हाथ जोड़कर प्रार्थना भी करता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/robot-performs-priests-work-in-japan-temple-81884
Comments