top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Rohit becomes the third Indian batsman to score 8000 runs in T-20

रोहित ने दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड, T-20 में 8000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने 

📷

हाईलाइट

  • IPL में 2008 के बाद से रोहित 181 मैचों में 4716 रन बना चुके हैं

  • भारत के लिए रोहित ने 94 टी-20 मैचों में कुल 2331 रन बनाए

  • रोहित ने अब तक कुल 307 टी-20 मैच खेले हैं

 

#इंडियनप्रीमियरलीग (IPL) के 34वें मुकाबले में #मुंबईइंडियंस (MI) ने #दिल्लीकैपिटल्स (DC) को 40 रनों से हराया। इस मैच में जीत के साथ मुंबई के कप्तान #रोहितशर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया। रोहित अब T-20 क्रिकेट में 8000 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे #भारतीयबल्लेबाज बन गए हैं। रोहित (8018) के अलावा सुरेश रैना (8216) और विराट कोहली (8183) इस मुकाम पर पहुंचे हैं। #IPL में 2008 के बाद से रोहित 181 मैचों में 4716 रन बना चुके हैं। उन्होंने अब तक कुल 307 टी-20 मैच खेले हैं। भारत के लिए रोहित ने 94 टी-20 मैचों में कुल 2331 रन बनाए हैं।

📷

📷IndianPremierLeague✔@IPL8000 T20 runs for HITMAN 📷📷 4,22420:19 - 18 Apr 2019

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जवाब में दिल्ली 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना पाई और मैच हार गई। मुंबई के लिए कप्तान रोहित ने 22 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 30 रन बनाए और T-20 क्रिकेट में अपने 8000 रन भी पूरे किए। दिल्ली के खिलाफ इस जीत के बाद मुंबई 12 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।


 आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/rohit-sharma-becomes-the-third-indian-batsman-to-score-8000-runs-in-t20-cricket-65630


4 views0 comments

Comentarios


bottom of page