Rohit fined 15% of match fee for hitting stumps after dismissal
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 29, 2019
- 1 min read
रोहित ने गुस्से में स्टंप्स पर मारा बल्ला, लगा मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना
📷
हाईलाइट
#इंडियनप्रीमियरलीग (IPL) के 47वें मैच में #रविवार को #कोलकातानाइटराइडर्स (KKR) ने #मुंबईइंडियंस (MI) को 34 रन से हराया। इस मैच में मुंबई के #कप्तानरोहितशर्मा पर #अचारसंहिता का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का #15फीसदीजुर्माना लगाया गया है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। जवाब में मुंबई 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना पाई और मैच हार गई।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/rohit-sharma-fined-15-percent-of-match-fee-for-hitting-stumps-in-anger-after-dismissal-66523
Commentaires