Rohit Sharma joins Sourav Ganguly and David Warner in the list of most centuries in a year
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 19, 2019
- 1 min read
रोहित एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में गांगुली और वार्नर के साथ शामिल
📷
हाईलाइट
रोहित एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में गांगुली और वार्नर के साथ शामिल
रोहित का वनडे में यह कुल 28वां और इस साल का 7वां शतक
गांगुली और वार्नर दोनों ने 1-1 साल में वनडे में 7-7 शतक लगाए हैं
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे में एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में सौरभ गांगुली और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के साथ शामिल हो गए हैं। रोहित ने यह मुकाम बुधवार को यहां के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे में हासिल किया। यह रोहित का वनडे में यह कुल 28वां और इस साल का 7वां शतक है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/rohit-sharma-joins-sourav-ganguly-and-david-warner-in-the-list-of-most-centuries-in-a-year-99293
Comments