Rohit Shekhar Death Case Wife Apoorva Shukla arrested by Police
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 24, 2019
- 1 min read
📷
हाईलाइट
#एनडीतिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या का मामला।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहित की पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार किया।
#कांग्रेस के #दिग्गजनेता और चार बार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे #नारायणदत्ततिवारी के बेटे #रोहितशेखरतिवारी की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रोहित शेखर की पत्नी #अपूर्वाशुक्ला को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी अपूर्वा के खिलाफ ठोस सबूत मिलने के बाद की गई है। बता दें कि इस मामले में शुरू से ही शक की सुई रोहित की पत्नी की तरफ घूम रही थी।
दरअसल 15 अप्रैल की रात को रोहित की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी। इसके बाद से ही पुलिस रोहित की पत्नी, भाई, रिश्तेदार और नौकरों से पूछताछकर रही थी। अपूर्वा को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने सबूत मिलने के दावे भी किए हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/rohit-shekhar-death-case-wife-apoorva-shukla-arrested-by-delhi-police-66050
Comments