top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

S Jaishankar statement in Parliament on Kulbhushan Jadhav verdict

#संसद में बोले विदेश मंत्री - बेकसूर हैं कुलभूषण जाधव, जल्द होगी वापसी

S Jaishankar statement in Parliament on Kulbhushan Jadhav verdict

हाईलाइट

  • #विदेशमंत्रीएसजयशंकर ने राज्यसभा में #कुलभूषणजाधव मामले को लेकर ICJ के फैसले पर बयान दिया विदेश मंत्री ने कहा- जाधव की रिहाई की मांग को लेकर सरकार ने अथक प्रयास किए हैं #ICJ ने बुधवार को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी है

#भारतीयनौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव मामले में #अंतर्राष्ट्रीयन्यायालय (ICJ) के फैसले पर विदेश मंत्री जयशंकर ने गुरुवार (18 जुलाई) को संसद में अपनी बात रखी। विदेश मंत्री ने दोनों सदनों को भारतीय कुलभूषण पर आइसीजे के फैसले से अवगत कराया। विदेशमंत्री ने अपने बयान में कहा कि, जाधव पूरी तरह से बेकसूर हैं। जल्द ही वह भारत लौटेंगे। बता दें कि, ICJ ने बुधवार को पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी है।

4 views0 comments

Comments


bottom of page