Sachin Tendulkar in search of waiter who gives advice on Elbow Guard, shared video on Twitter
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 15, 2019
- 1 min read
एल्बो गार्ड को लेकर सलाह देने वाले वेटर की तलाश में सचिन तेंदुलकर, ट्विटर पर वीडियो किया शेयर
📷
हाईलाइट
सचिन तेंदुलकर को उस वेटर की तलाश है, जिसकी सलाह पर उन्होंने अपने एल्बो गार्ड को किया था रिडिजाइन
सचिन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह उस घटना के बारे में बात कर रहे हैं
सचिन तेंदुलकर को उस वेटर की तलाश है, जिसकी सलाह पर उन्होंने अपने एल्बो गार्ड को रिडिजाइन किया था। सचिन ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह उस घटना के बारे में बात कर रहे हैं। सचिन ने लिखा है, मैं चेन्नई के ताज कोरोमंडल में टेस्ट सीरीज के दौरान एक स्टाफ से मिला था। मेरी उसके साथ एल्बो गार्ड को लेकर बात हुई थी। उसी की सलाह पर मैंने अपना एल्बो गार्ड रिडिजाइन किया था। मैं नहीं जानता कि वह अभी कहां है और मैं उससे मिलना चाहता हूं। क्या आप लोग उस वेटर की तलाश में मेरी मदद कर सकते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/sachin-tendulkar-in-search-of-waiter-who-gives-advice-on-elbow-guard-shared-video-on-twitter-98683
Comments