Sachin Tendulkar shares rope skipping video, Said Let's keep ourselves fit and healthy
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 8, 2020
- 1 min read
संदेश: सचिन तेंदुलकर ने रोप स्किपिंग वीडियो शेयर कर कहा, अपने आप को फिट और स्वस्थ रखें

हाईलाइट
सचिन ने इंस्टाग्राम पर अपना रोप स्किपिंग (रस्सी कूदते हुए) करते हुए एक वीडियो शेयर किया
सचिन ने वीडियो शेयर कर फैंस से अपने आप को फिट और स्वस्थ रखने की अपील की है
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रविवार को अपना रोप स्किपिंग (रस्सी कूदते हुए) करते हुए एक वीडियो शेयर किया है और अपने प्रशंसकों को एक संदेश दिया। सचिन ने कहा कि लॉकडाउन को दो महीने हो गए हैं, लेकिन लोगों को हार नहीं मानना चाहिए और कुछ न कुछ करते रहना चाहिए।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/sachin-tendulkar-shares-rope-skipping-video-said-lets-keep-ourselves-fit-and-healthy-134970
Comments