शिरडी : साईबाबा के जन्मस्थान पर विवाद? दो दिन होटलें और दुकानें रहेंगी बंद
📷
हाईलाइट
साईबाबा के जन्मस्थान को लेकर उठा विवाद
दो दिन बंद रहेगा मंदिर
साई बाबा के जन्मस्थान को लेकर विवाद बढ़ गया है। हाल ही में शिरडी में साई समाधी शतक महोत्सव में सीएम ठाकरे ने पाथरी को साईबाबा का जन्मस्थान बताया था। इस दौरान उन्होंने पाथरी के डेवलपमेंट प्लान में 100 करोड़ रुपए की मंजूरी भी दी थी। ठाकरे के इस बयान से शिरडी की जनता इससे नाराज हो गई है। बढ़ते विवाद के चलते पहली बार शिरडी को रविवार से दो दिन तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिससे भक्त मंदिर के दर्शन कर पाएंगे लेकिन उन्हें खाने-पीने और ठहरने में दिक्कत होगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/sai-baba-birthplace-pathri-or-shirdi-controversy-temple-closed-two-days-cm-uddhav-thackeray-103980
Comments