📷
#नईटेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के साथ आज #स्मार्टफोन में लगातार #नएइनोवेशन देखने को मिलते हैं। #फोल्डेबलफोन इसका अच्छा उदाहरण है। वहीं अब #टीवी में भी नए इनोवेशन के तहत दुनियाभर की दिग्गज कंपनियां अपने लेटेस्ट मॉडल पेश कर रही हैं। हाल ही में #दक्षिणकोरियाई #कंपनीSamsung ने एक #वर्टिकलटीवीलॉन्च किया है। कंपनी यह TV खासतौर से #मिलेनियल्स के लिए पेश किया गया है। इस टीवी को The Sero नाम दिया गया है, Samsung का यह टीवी किसी 43 इंच के मोबाइल की तरह नजर आएगा।
कीमत इसकी कीमत करीब 11.30 लाख रुपए (12,500 पौंड) है। यह टीवी अगले महीने दक्षिण कोरिया में सेल के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, इस #वर्टिकलटेलिविजन को दूसरे मार्केट्स में कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/samsung-introduced-the-sero-tv-will-get-experiences-like-mobile-66703
Comments