संकष्टी चतुर्थी: प्रथम पूज्य श्री गणेश की इस विधि से करें पूजा, जानें मुहूर्त
भगवान श्री गणेश को प्रथम पूज्य कहा गया है और इसलिए उनकी आराधना किसी भी शुभ कार्य या किसी भी पूजा के पहले की जाती है। सभी जानते हैं कि श्री गणेश को प्यार से बप्पा कहा जाता है और इनकी पूजा के लिए बुधवार का दिन अत्यंत शुभ माना जाता है। लेकिन संकष्टी चतुर्थी के दिन बप्पा की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं। उनकी पूजा से सभी कार्य निर्विघ्न संपन्न होते हैं। ज्येष्ठ माह कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को एकदंत संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। यह व्रत 29 मई, शनिवार को है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/sankashti-chaturthi-lord-ganesha-worship-with-this-method-learn-muhurta-252770
コメント