Sankashti Ganesh Chaturthi: Learn the Fast story and Worship Law
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 19, 2019
- 1 min read
संकष्टी गणेश चतुर्थी: जानें व्रत कथा और पूजन विधि
📷
#वैशाखमास की #कृष्णपक्ष की #चतुर्थी को #संकष्टीगणेशचतुर्थी कहा जाता है। #गणेशचतुर्थी व्रत प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को किया जाता है। परन्तु वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को किया जाने वाला व्रत, #वैशाखसंकष्टी #गणेशचतुर्थीव्रत होता है। जो इस बार 22 अप्रैल 2019 को पड़ रहा है। आपको बता दें भविष्य पुराण में भी कहा गया है कि जब मन संकटों से घिरा हुआ लगे तब गणेश चतुर्थी का व्रत करें। इस व्रत से समस्त कष्ट दूर होते हैं और धर्म, अर्थ, मोक्ष, विद्या, धन व आरोग्य की प्राप्ति होती है।
व्रत पूजन विधि वैशाख माह की कृष्ण पक्ष चतुर्थी को गणेशजी की पूजा की जाती है। इस दिन प्रात:काल उठकर स्नान कर गणेश जी के सामने दोनों हाथ जोड़कर मन, वचन, कर्म से इस व्रत का संकल्प इस प्रकार करें :-
हे #गणेशजी, मैं आपका चतुर्थी व्रत करने का संकल्प लेता हूं। आज मैं सारा दिन निराहार रहकर आपका ध्यान करूंगा एवं संध्या को आपका पूजन कर चन्द्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही भोजन ग्रहण करूंगा।
संकल्प के बाद पूरे दिन गणेशजी का ध्यान करें। संध्या काल में स्नान कर, स्वच्छ वस्त्र धारण कर विधिपूर्वक धूप, दीप, अक्षत, चंदन, सिंदूर, नैवेद्य से #गणेशजी का #पूजन करें। पूजन के बाद चंद्रमा का पूजन करें एवं जलार्घ्य अर्पित करें। फिर वैशाख चतुर्थी की कथा सुने अथवा सुनाये। पूजन के बाद कमलगट्टे के हलवे से व्रत खोलें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/sankashti-ganesh-chaturthi-learn-the-fast-story-and-worship-law-65624
#SankashtiGaneshChaturthi #SankashtiChaturthifast #SankashtiChaturthiworship Sankashti #ChaturthiFastingmethod #DharmNews #bhaskarhindinews
Comments