Sawan 2020: know fasts & festival date of this month
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 7, 2020
- 1 min read
सावन माह: जानें इस माह के प्रमुख व्रत और त्यौहारों की पूरी लिस्ट, दिन और तारीख

देवों के देव महादेव का समर्पित सावन माह, जिसे श्रावण मास भी कहा जाता है की शुरुआत हो चुकी है। इस पूरे माह जहां भक्त भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की आराधना करते हैं। वहीं इस माह में कई सारे प्रमुख व्रत और त्यौहार भी आते हैं, जो जीवन में सुख संपदा के साथ आपके कष्टों का निवारण करने वाले होते हैं। इस माह में सोमवार को जहां भगवान शिव की पूजा होती है, वहीं मंगलवार को मंगला व्रत भी पूरे माह चलता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/sawan-2020-know-fasts-festival-date-of-this-month-142031
Comments