Sawan 2020: Today is 4th Monday, worship Mahadev like this
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 27, 2020
- 1 min read
सावन 2020: आज है चौथा सोमवार, ऐसे करें महादेव की पूजा

श्रावण मास का आज चौथा सोमवार है और शिवभक्तों ने सुबह से ही महादेव की पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया है। सावन के बाकी सोमवार की तरह चौथे सोमवार का भी अत्यधिक महत्व माना गया है। इस दिन भी शिवभक्त व्रत रखते हैं ये व्रत सूर्योदय से प्रारंभ कर तीसरे पहर तक किया जाता है। व्रत रखने वालों को इस दिन विधि विधान पूजा कर सोमवार व्रत कथा भी जरूर सुननी चाहिए। व्रती को एक समय भोजन करना चाहिए। माना जाता है कि इस व्रत को करने से घर में सुख शांति का वास होता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/sawan-2020-today-is-4th-monday-worship-mahadev-like-this-148455
Comments