Sawan 2020: Worship the Ardhnarishwar form of Bholenath on the third Monday
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 18, 2020
- 1 min read
Sawan 2020: तीसरे सोमवार को भगवान शिव के इस स्वरूप की करें आराधना, जानें पूजा विधि

सावन माह चल रहा है, इसे भगवान शिव का सबसे प्रिय माह माना जाता है। इस पूरे महीने में कई व्रत आते हैं इनमें से अधिकांश में भोलेनाथ की पूजा होती है। शिवभक्त मंदिर और शिवालयों में जाकर पूजा अर्चना करते हैं। सावन में सोमवार का काफी महत्व माना गया है। इस वर्ष सावन माह के दाम सोमवार निकल चुके हैं। वहीं सावन महीने का तीसरा सोमवार 20 जुलाई को पड़ रहा है। सावन में आने वाले हर सोमवार को भक्तों में पूजा करने को लेकर एक संशय होता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/sawan-2020-worship-the-ardhnarishwar-form-of-bholenath-on-the-third-monday-145417
Comments