Sawan Mangla Gauri fast: know this fast importance & worship method
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 13, 2020
- 1 min read
सावन मंगला गौरी व्रत: अविवाहित और सुहागिन महिलाओं के लिए सौभाग्यशाली है ये व्रत, जानें पूजा विधि

देवों के देव महादेव के प्रिय माह सावन में कई व्रत और त्यौहार आते हैं। इनमें भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का बड़ा ही महत्व है। इनमें से एक है सावन में आने वाला मंगला गौरी व्रत, जो माता गौरी को समर्पित होता है। यह व्रत सावन के हर मंगलवार को रखा जाता है। विवाहित महिलाएं इस व्रत के जरिए जीवन साथी और संतान के सुखद जीवन की कामना के लिए करती हैं। वहीं अविवाहित महिलाएं अच्छे जीवनसाथी के लिए प्रार्थना करती हैं। शास्त्रों के अनुसार यह व्रत दोनों के लिए ही सौभाग्यशाली है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/sawan-mangla-gauri-fast-know-this-fast-importance-worship-method-143831
Comments