Sawan month is special for Shiva worship, know worship method
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 11, 2019
- 1 min read
इस दिन से शुरू हो रहा है #सावन माह, शिव की आराधना से मनोकामनाएं होंगी पूरी
हिन्दू धर्म में सावन के महीने को बेहद खास माना जाता है, इस माह को #श्रावणमास के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि यह माह देवों के देव #महादेव को समर्पित होता है। ये महीना #भगवानशिव के ध्यान और पूजा पाठ के लिए सबसे उपयुक्त माना गया है। #शिवपुराण के अनुसार #सावनमाह में आने वाले सोमवार को जो भक्त उपवास रखता है, #शंकरभगवान उसकी मनोकामनाएं जरूर पूरी करते हैं। इस साल सावन माह की शुरुआत 17 जुलाई से होने वाली है, वहीं 15 अगस्त सावन महीने का आखिरी दिन होगा। आइए जानते हें इस माह से जुड़ी कुछ खास बातें...
Comments