बदलाव: SBI की फिक्स्ड डिपॉजिट की नई ब्याज दरें आज से होंगी लागू, जानें इनके बारे में
हाईलाइट
फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर घटा दी हैं
नई दरें 12 मई यानी कि आज से लागू होंगी
ब्याज दरों में 0.20% की कटौती की गई है
कोरोनावायरस संकट और लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है। दरअसल SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दर में कटौती की है। बैंक ने तीन साल तक के लिए एफडी के लिए ब्याज दरों में 0.20% की कटौती की है। फिक्स्ड डिपॉजिट की नई दरें 12 मई यानी कि आज से लागू हो जाएंगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/sbi-changes-fixed-deposit-fd-rates-new-rates-will-be-applicable-from-12-may-2020-128615
Comments